CoronaVirus : Odisha, Karnataka Govt. ने बंद किए Malls,Theaters | वनइंडिया हिंदी

2020-03-13 252

There has been an outcry among the people due to the corona virus that has spread to more than half of the world. In India too, the cases of infection are increasing continuously, to prevent the central and state governments have taken many big decisions. In view of the outbreak of Corona virus, the Naveen Patnaik government of Odisha has declared it a 'disaster' in the state. Apart from this, the Legislative Assembly has also been suspended till 29 March. Let all the malls, theaters, pubs, clubs, performances, summer camps, swimming pools, sports events, wedding venues, conferences in Odisha and Karnataka have been closed for a week.

दुनिया के आधे से ज्यादा देशों में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। भारत में भी संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसको रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई बड़े फैसले लिए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने राज्य में इसे 'आपदा' घोषित कर दिया है। इसके अलावा विधानसभा को भी 29 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।बता दें ओडिशा और कर्नाटक में सभी मॉल, थिएटर, पब, क्लब, प्रदर्शन, समर कैंप, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स इवेंट, विवाह स्थल, सम्मेलन को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिए गए हैं।

#CoronaVirus #Odisha #Karnataka